बद्रीनारायण में एक साधु की अँगुली में पीड़ा हो गयी| किसी ने कहा कि यहाँ अस्पताल है, जहाँ मुफ्त में इलाज होता है| आप वहाँ जाकर पट्टी बँधवा लें| उस साधु ने उत्तर दिया कि अँगुली की पीड़ा तो मैं सह लूँगा, पर मैं किसी को पट्टी बाँधने के लिये कहूँ-यह पीड़ा मेरे से सही नहीं जाती!…

Read Full Story 🚀 https://spiritualworld.co.in/hindi-spiritual-and-religious-stories/listen-indian-story-and-hindi-story-in-hindi-tyag-ke-aadarsh-succhi-ghatnaen/

त्याग के आदर्श 🙏 | Hindi moral short story | Watch Spiritual story with good moral